गागरोन दुर्ग

गागरोन दुर्ग
कहां
:
झालावाड़ जिले मे आहु और कालीसिंध नदियो के संगम पर स्थित  यह एक जल दुर्ग है 
कब
:

किसने
:
 निर्माण परमार राजपूतों द्वारा करवाया गया . खींची वंश के संस्थापक देवनसिंघ खींची ने इसका नाम गागरोन रखा .
मुख्य निर्माण
:
भगवान मधुसुधन का मन्दिर 


कोटा रियासत की टकसाल



सन्त पीपा की छतरी



मीठे शाह की दारगाह



विशाल परकोटा जलीमकोट

मुख्य तथ्य
:
अकबर ने मांडलगड़ दुर्ग को  केंद्र  बना कर महाराणा प्रताप के खिलाफ सैनिक अभियान किये थे .


 यह किला यूनेस्को की world heritage sites मे है  

दुर्ग के प्रमुख साके
1

1423 मे मांडु के सुल्तान होशंगशाह और भोज के पुत्र अचल दास खींची के बीच युद्ध हुआ जिसमें अचल दास खींची वीर गति को प्राप्त हुए . अचल दास की रानी उमादे ने जौहर किया . इस युद्ध क वर्णन शिवदास गादन कि अचल दास खींची रि वचनिकामे किय गया है
2

1444 मे मांडु के सुल्तान महमूद खिलजी ओर अचल दास के पुत्र पलहंसि के मध्य युध हुआ जिसमें सुल्तान की विजय हुइ



गागरोन दुर्ग गागरोन दुर्ग Reviewed by netfandu on 5:03 AM Rating: 5