राजस्थान करंट अफेयर – मार्च
v
राजस्थान सरकार ऑनलाइन एफआईआर पंजीकृत सुविधा पर विचार कर रही है, और इस सुविधा को इस वर्ष एक जिले में शुरू कर दी जाएगी। साईबर अपराधों की जांच के लिए सरकार संभाग स्तर पर सूचना एवं प्रोद्योगिकी विशेषज्ञों का एक दल के गठन पर भी विचार कर रही है।
v खनिज उत्खनन प्रोत्साहित करने के लिए सरकार हवाई-भौगोलिक सर्वेक्षण करेगी। विशेष तौर पर वह पश्चिमी राजस्थान, पर गौर करेगी। खनन मंत्रालय गहरे और प्रच्छन्न खनिज भंडार का पता लगाने के लिए 8.13 लाख वर्ग किलोमीटर के हवाई सर्वेक्षण की प्रक्रिया में है। मंत्रालय इस महीने परामर्शक नियुक्ति करेगा और मई तक हवाई-भौगोलिक सर्वेक्षण कराने के लिए निविदा जारी करेगा। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, 'इन सर्वेक्षणों से जमीन के अंदर दबे खनिज भंडार पर महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी।
v सतीश मित्तल को राजस्थान का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया । 5 मार्च को राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने उन्हें चीफ जस्टिस के पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई।
v राजस्थान
का ‘‘रेडियो मधुबन’’ राष्ट्रीय
सामुदायिक रेडियो अवार्ड से सम्मानित
राजस्थान करंट अफेयर – मार्च
Reviewed by netfandu
on
5:58 AM
Rating:
Reviewed by netfandu
on
5:58 AM
Rating:

