देवेंद्र झाझरिया
रियो पैरालिंपिक जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीतने वाले राजस्थान के देवेंद्र झाझरिया ने साल 2016 में देश के साथ ही राजस्थान का भी मान बढ़ाया। देवेंद्र राजस्थान के चुरू के रहने वाले हैं। झाझरिया ने 2004 में एथेंस में हुए पैरालिंपिक गेम्स, 2002 में साउथ कोरिया में हुए FESPIC गेम्स और 2013 में आईपीसी ऐथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा उन्होंने इसी इवेंट में सिल्वर मेडल भी जीता था। वहीं 2014 के एशियन गेम्स में झाझरिया ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। 2013 के वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता गया गोल्ड भारत का इस गेम का पहला गोल्ड था। वहीं इस बार गोल्ड जीतकर देवेन्द्र ने देश का दिल तो जीता है साथ ही साबित कर दिया कि जिसमें जीतने का हुनर हो वो अपने कमजोरियों को भी ताकत बना लेते हैं।
देवेंद्र झाझरिया
Reviewed by netfandu
on
4:20 AM
Rating:
Reviewed by netfandu
on
4:20 AM
Rating:
