जेसलमेर का दुर्ग (सोनरगड़)

जेसलमेर का दुर्ग (सोनरगड़)
कहां
:
जैसलमेर में
कब
:
 1155
किसने
:
राव जैसल ने
मुख्य निर्माण
:
दोहरा परकोटा कमरकोट
जिनभद्रसुरी ग्रन्थ भंडार
बादल विलास
जवाहर विलास
मुख्य तथ्य
:
यह विश्व का एकमात्र ऐसा किला है जिसकी छत लकड़ी की बनी है


गहरे पीले रंग के पत्थरों से बना है


 यह एक लिविंग फोर्ट है

जैसलमेर के प्रसिद्ध ढाई साके निम्न है
1
:
 1295 में फिरोज खिलजी और भाटी राजा मूलराज के बीच . यह राजस्थान का प्रथम सका था जिंसमे जोहर किया गया था .
2
:
 दिल्ली के सुल्तान फिरोज शाह तुगलक और रावल दुदा के बीच
3
:
1550 राव लूणकरण और कंधार के आमिर के बीच . इसमें केसरिया तो किया गया पर जोहर नहीं किया गया
                http://rajasthansamvad.blogspot.in/     
जेसलमेर का दुर्ग (सोनरगड़) जेसलमेर का दुर्ग (सोनरगड़) Reviewed by netfandu on 5:30 AM Rating: 5