नाहरगढ़ अभयारण्य राजस्थान के ऐतिहासिक दुर्ग आमेर, नाहरगढ़ व जयगढ़ के चारों तरफ़ फैला हुआ है, जिसको वर्ष 1982 में अभयारण्य बनाया गया था
- यह अभयारण्य 50 कि.मी. के वन क्षेत्र में फैला हुआ है।
- अभयारण्य के बनने के बाद वर्ष भर पानी की उपलब्धता व घने जंगलों के कारण बाघ अब पुनः इस क्षेत्र में रहने लगे हैं।
- बाघों के अतिरिक्त अन्य वन प्राणी, जिसमें प्रमुखतः लंगूर, सेही व पाटागोह आदि यहाँ दिखाई देते हैं।
नाहरगढ़ अभयारण्य
Reviewed by
netfandu
on
1:30 AM
Rating:
5