करंट अफेयर : अक्टूबर माह


Ø  प्रो़ सांवरलाल जाट को राज्य किसान आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया

Ø  प्रमुख साहित्यकार एवं राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर के पूर्व अध्यक्ष डॉ. देव कोठारी को राज्य स्तरीय कला डूंगर कल्याणी राजस्थानी शिखर पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
Ø  जयपुर घराने के कथक गुरू मदन महाराज का चुरू जिले के लोढसर गांव में निधन हो गया था।

Ø  राजस्थान के राजसंमद जिले में पेयजल संकट दूर करने के लिए देवास पेयजल परियोजना पर तेजी से काम शुरु होगा।



Ø  ब्रिक्स देशों के आपदा राहत विभागों ने  आपस में नियमित रूप से सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के लिए एक कार्यकारी-दल की स्थापना करेंगे।
Ø  उदयपुर में ब्रिक्स देशों के आपदा राहत विभागों के प्रतिनिधियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। उदयपुर की इस बैठक में एक उदयपुर घोषणापत्र’ भी स्वीकार किया गया।
Ø  राज्य सरकार ने राजस्थान उच्च न्यायालय द्बारा ओबीसी आयोग भंग कर
Ø  जयपुर में तीन दिवसीय सूफी उत्सव शुरू
Ø  राजस्थान अंतरराष्ट्रीय लोककला महोत्सव का उद्घाटन
Ø  राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र में पर्यटकों को आकर्षित करने के उदेश्य से हर वर्ष आयोजित होने वाला मारवाड़ समारोह 15 एवं 16 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा।
Ø  जयपुर की रहने वाली 20 वर्षीय मेधा मिश्रा को 11 अक्टूबर के दिन अंतर्राष्ट्रीय लड़की दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के मौके पर भारत में कनाडा का हाई कमिश्नर बनाया जाएगा।
Ø  बाड़मेर में तेल के भण्डार मिलने के बाद राजस्थान के नागौर जिले में सोना और डायमंड होने के संकेत मिले हैं।
Ø  डार्टस आर प्रीसियस’ अभियान बेटों को प्राथमिकता की मानसिकता को बदलना होगा
Ø  न्यायमूर्ति झवेरी राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त
Ø  कुंभाराम लिफ्ट परियोजना के दूसरे चरण की डीपीआर तैयारप्रशासनिक स्वीकृति जारी
Ø  मुख्यमंत्री से रियो पैरालिंपिक्स के स्वर्ण पदक विजेता देवेन्द्र झाझड़िया ने की मुलाकात
Ø  प्रसव के दौरान प्रसूता के साथ होगी प्रसव सखी
Ø  प्रत्येक माह की तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान


करंट अफेयर : अक्टूबर माह करंट अफेयर : अक्टूबर माह Reviewed by netfandu on 11:56 AM Rating: 5