गुलाबो
देश हो या विदेश कहीं भी कालबेलियाई नृत्य की बात होती है तो जेहन में एक ही नाम आता है, वो है गुलाबो सपेरा का। तमाम कठिनाइयों से लड़ते हुए गुलाबो सपेरा ने कालबेलिया डांस को विश्व में तो विख्यात बनाया ही साथ ही महिलाओं के संघर्ष के बाद जीत की भी इबारत लिख दी।राजस्थान का नाम का देश-दुनिया में रोशन करने वाली जानी-मानी कालबेलिया डांसर गुलाबो सपेरा को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पद्मश्री अलंकरण से सम्मानित किया। कला क्षेत्र में उल्लेखनीय भूमिका के लिए उन्हें इस सम्मान से नवाज़ा गया है।
गुलाबो
Reviewed by netfandu
on
4:26 AM
Rating:
Reviewed by netfandu
on
4:26 AM
Rating:
