राजस्थान में अन्नपूर्णा रसोई !

राजस्थान सरकार आम नागरिकों को सस्ती एवं रियायती दरों पर अच्छी गुणवत्ता का पौष्टिक एवं स्वच्छ आहार उपलब्ध कराने के लिए अन्नपूर्णा रसोई योजना शुरू करेगी.

इस योजना के तहत खास तौर पर श्रमिक, रिक्शावाला, ऑटोवाला, कर्मचारी, विद्यार्थी, कामकाजी महिलाओं, बुजुर्ग एवं अन्य असहाय व्यक्तियों को मात्र 5 रुपये प्रति प्लेट में नाश्ता तथा मात्र 8 रुपये प्रति प्लेट में दोपहर का भोजन और रात्रि का भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.


एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, सबके लिए भोजन, सबके लिए सम्मान मिशन के साथ अन्नपूर्णा रसोई योजना प्रथम चरण में 12 शहरों में शुरू की जाएगी. इनमें राजधानी जयपुर सहित जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर एवं भरतपुर और प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, बारां तथा झालावाड़ में 80 वाहनों के माध्यम से तीन समय का भोजन शासन विभाग या संबंधित नगरीय निकाय द्वारा चिहिन्त किए गए स्थान पर मुहैया किया जाएगा.
राजस्थान में अन्नपूर्णा रसोई ! राजस्थान में अन्नपूर्णा रसोई ! Reviewed by netfandu on 5:39 AM Rating: 5