राणा सांगा
राणा सांगा : इनका नाम संग्रामसिंह था . यह एक महान
शासक और योधा थे . इन्होने इब्राहीम लोधी
को दो बार हराया था पर चंदेरी के किले पे कब्ज़ा किया. इनके शोर्य का लोहा उस समाया
गुजरात और मालवा के सुल्तानों ने भी माना था . इनका अंतिम युद्ध बाबर के साथ 1527
में भरतपुर के पास खानवा के युद्ध में हुआ था . इसमें बाबर की सेना अपने तोप गोले
और बारूद के कारण जीत गयी थी. परन्तु राणा सांगा की वीरता याद करने लायक थी. इसमें
उनके 80 घाव आये एक टांग एक भुजा और एक
आँख चली गयी थी राणा सांगा की इस हार से राजपूतो की आशाये समाप्त हो गयी थी.
राणा सांगा
Reviewed by netfandu
on
7:07 AM
Rating:
Reviewed by netfandu
on
7:07 AM
Rating:

