राणा उदयसिंह

राणा उदयसिंह : उदयसिंह मेवाड़ के राणा सांगा के पुत्र थे. इनके पिता के देहांत हो गया था . जब तक वे वयस्क हुए बलबीर  नाम के एक सरदार ने उनका राजकाज देखा. उसने उदयसिंह की हत्या का प्रयास भी किया था जब अकबर ने चितोड़ के किले पे घेरा दाल दिया था तब उसे मजबूर होके जंगलो में जाना पडा जन्हा उन्होंने उदयपुर नगर की नीव डाली 
राणा उदयसिंह राणा उदयसिंह Reviewed by netfandu on 7:08 AM Rating: 5